स्टाइलिश साड़ी में इतनी खूबसूरत दिखीं संजना संघी

Image - Instgram

बॉलीवुड एक्ट्रेस संजना संघी (Sanjana Sanghi) की खूबसूरती इस कदर फैंस के दिलों पर कहर बरपाती हैं 

Image - Instgram

कि उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर होते ही तेजी से वायरल हो जाती हैं।

Image - Instgram

उनकी एक झलक के लिए फैंस बेताब हो जाते हैं। 

Image - Instgram

वहीं, एक्ट्रेस संजना संघी ने ब्लैक साड़ी में अपनी बेहद ही गॉर्जियस तस्वीरें शेयर की हैं।

Image - Instgram

खूबसूरत अदाओं से लोगों की सांसे तेज करने वाली एक्ट्रेस संजना संघी इस बार अपने ट्रेडिशनल आउटफिट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। 

Image - Instgram

गोल्डन और ब्लैक कलर के सीक्वेंस में बनी ये साड़ी पहनकर एक्ट्रेस संजना संघी गजब की बला लग रही हैं। 

Image - Instgram

स्ट्रैपलेस ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस संजना संघी  का ये लुक देखकर हर किसी की धड़कनें तेज हो गई हैं। 

Image - Instgram

ग्लॉसी लिपस्टिक, हाई पोनीटेल और सटल मेकअप के साथ एक्ट्रेस संजना संघी की तस्वीरें देखकर किसी को भी उनसे प्यार हो जाए। 

Image - Instgram

फैंस उनकी खूबसूरती पर कायल हो रहे हैं, साथ ही उनकी खूबसूरती को लेकर तमाम कमेंट्स कर रहे हैं। 

Image - Instgram

उनका कहना है कि एक्ट्रेस की खूबसूरती कमाल की है।

Image - Instgram

वहीं, फैंस उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

Image - Instgram

साथ ही उनकी अदायगी और खूबसूरती से अपने बेताब दिल को राहत पहुंचाना चाहते हैं। 

Image - Instgram

वहीं, वो पहली बार लीड एक्ट्रेस के तौर पर फिल्म दिल बेचारा में नजर आई थीं।

Image - Instgram

 इस फिल्म में उनके सह अभिनेता दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत थे।

Image - Instgram

बॉलीवुड एक्ट्रेस संजना संघी अभी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'ओम द बैटल विदिन' को लेकर चर्चा में रहीं। 

Image - Instgram