सलवार सूट पहनकर सादगी भरे अंदाज में नजर आईं सनी लियोन

Image - Instgram

एक्ट्रेस सनी लियोन ने यलो कलर के लॉन्ग सूट और पिंक सलवार में अपनी बेहद ही सिजलिंग तस्वीरें क्लिक करवाई हैं।

Image - Instgram

जो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। 

Image - Instgram

सादगी से भरे इस अंदाज को देखकर फैंस एक्ट्रेस सनी लियोन की काफी तारीफ कर रहे हैं। 

Image - Instgram

साथ ही उनकी तस्वीरों पर बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं। 

Image - Instgram

हल्की मुस्कान, कानों में झुमके और लाइट मेकअप में एक्ट्रेस सनी लियोन किसी का भी दिल चुरा लें।

Image - Instgram

 उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर बवाल काटे हुए हैं। 

Image - Instgram

सनी लियोन की खूबसूरती और उनकी उम्र का कोई ताल मेल नहीं हैं।

Image - Instgram

वो 41 साल में भी गजब की बला लगती हैं। 

Image - Instgram

सनी  हिंदी फिल्मों के बाद अब तेलुगू मूवी में भी अपना जलवा दिखाती नजर आएंगीं।

Image - Instgram

एक्ट्रेस ने रागिनी एमएमएस 2, जिस्म 2 और मर्डर 3 जैसी कई फिल्मों में काम किया है। 

Image - Instgram

सनी लियोन इसके पहले भी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुकी हैं। 

Image - Instgram

जिसमें वो अलग अलग अंदाज में फोटोशूट करवाती नजर आई हैं।

Image - Instgram

एक्ट्रेस कई फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाती नजर आ चुकी हैं। 

Image - Instgram

साथ ही वो साउथ की फिल्म में भी नजर आने वाली हैं।

Image - Instgram