जब अदा शर्मा को खूबसूरत बनने के लिए दी जा रही थी ऐसी सलाह

Image - Instgram

एक्ट्रेस अदा शर्मा एक लंबा वक्त फिल्म इंडस्ट्री में बिता चुकी हैं

Image - Instgram

इस दौरान उन्होंने कई तरह के बेहतरीन किरदारों में खुद को साबित किया

Image - Instgram

लेकिन एक्ट्रेस को उतनी सफलता हासिल नहीं हो पाई, जितनी शायद वह डिजर्व करती थीं

Image - Instgram

 हालांकि, पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं

Image - Instgram

इस फिल्म के कारण उन्हें खूब प्यार भी मिल रहा है

Image - Instgram

अदा को आज बेशक सराहना मिल रही है, लेकिन करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने भी बहुत बार रिजेक्शन झेला है

Image - Instgram

अब एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है उन्हें रिजेक्ट करने के साथ-साथ एक बहुत खास सलाह भी दी गई थी

Image - Instgram

दरअसल, अदा ने बताया कि लोगों ने उन्हें नाक की सर्जरी करवाने की सलाह दी थी

Image - Instgram

अब फिल्में करने के बाद सबको मेरी नाम अच्छी लगने लगी है

Image - Instgram

अब बहुत देर हो गई है, अब तुम इसे बदल ही नहीं सकते.' इस मुकाम को हासिल करना अदा के लिए भी आसान नहीं था

Image - Instgram

सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी 'द केरल स्टोरी' अदा को शालिनी उन्नीकृष्णनन के रोल में काफी पसंद किया गया है

Image - Instgram

अपने इस रोल के लिए एक्ट्रेस ने शूटिंग के दौरान 40 घंटे बिना पानी पीए लगातार माइनस 16 डिग्री में काम किया

Image - Instgram

इसकी झलक भी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर दिखाई थी

Image - Instgram

यह फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है

Image - Instgram

Image - Instgram