ईशा गुप्ता ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा

Image - Instgram

कांस 2023 में अपनी अदाओं का जादू पूरी दुनिया पर चलाने के बाद अब ईशा गुप्ता आईफा अवॉर्ड्स में कहर बरपा रही हैं

Image - Instgram

बीती शाम दुबई में आयोजित किए गए इस अवॉर्ड शो से अब ईशा ने अपना सिजलिंग लुक भी शेयर कर दिया है

Image - Instgram

इस दौरान एक्ट्रेस डार्क ग्रे कलर का सीक्वेंस वाला स्लीवलेस गाउन पहनकर पहुंची थीं

Image - Instgram

ईशा ने अपने इस लुक न्यूड शाइनी मेकअप से कंप्लीट रखा था

Image - Instgram

एक्ट्रेस ने इस दौरान न्यूड लिप्स और स्मोकी आई लुक कैरी किया

Image - Instgram

इसके साथ उन्होंने हाफ बालों का बन बनाया हुआ था

Image - Instgram

वहीं, एक्ट्रेस ने एक्सेसरीज के तौर पर कानों में डायमंड के ईयररिंग्स कैरी किए थे

Image - Instgram

ईशा जैसे ही आईफा के ग्रीन कार्पेट पर पहुंचीं, हर किसी की नजरें उन्हीं पर टिकी रह गई हैं

Image - Instgram

अब एक्ट्रेस का ये ग्लैमरस सिजलिंग स्टाइल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है

Image - Instgram

फैंस के लिए तो उनकी अदाओं से नजरें हटाना ही मुश्किल हो गया है

Image - Instgram

वहीं, यूजर्स ने उन्हें खूबसूरत और हॉट बताते हुए कई कमेंट्स किए हैं

Image - Instgram

दूसरी ओर ईशा की आने वाली फिल्मों पर बात करें तो इस समय उन्हें लगातार कई बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए साइन किया जा रहा है

Image - Instgram

जल्द ही ईशा 'देसी मैजिक' टाइटल से बन रही फिल्म में नजर आने वाली हैं

Image - Instgram

इसके बाद उन्हें 'फाइल नंबर 323' और 'हेरा फेरी 3' जैसी फिल्मों में भी देखा जाने वाला है

Image - Instgram

 इनके अलावा ईशा के पास अमेजॉन प्राइम की वेब सीरीज 'आश्रम 4' भी कतार में है

Image - Instgram