झुकी नजरों से मलाइका अरोड़ा ने चुराया दिल

Image - Instgram

मलाइका अरोड़ा की हर अदा को देखकर ऐसा लगता है कि एक्ट्रेस वक्त के साथ और जवां हो गई हैं

Image - Instgram

मलाइका किसी भी अंदाज में क्यों न सामने आएं

Image - Instgram

फैंस उन पर प्यार की बरसात तो कर देते हैं

Image - Instgram

ऐसे में अब फिर से मलाइका का ग्लैमरस लुक काफी वायरल होने लगा है

Image - Instgram

लेटेस्ट लुक में एक्ट्रेस काफी अलग और सिजलिंग अंदाज में नजर आ रही हैं

Image - Instgram

यहां उन्होंने ऑफ व्हाइट शेड का आउटफिट पहना है

Image - Instgram

मलाइका इस फोटोशूट के दौरान धोती स्टाइल सिल्क की स्कर्ट और ब्रालेट टॉप पहने हुए नजर आ रही हैं

Image - Instgram

इसेक साथ उन्होंने मैचिंग का ओवर साइज श्रग कैरी किया है, जिस पर मल्टी शेड से प्रिंट किया गया है

Image - Instgram

एक्ट्रेस ने इस लुक के साथ सिल्वर कलर की हाई हील्स कैरी की है

Image - Instgram

उन्होंने अपनी अलग-अलग अदाएं दिखाते हुए कैमरे के सामने कई पोज दिए हैं

Image - Instgram

मलाइका ने अपने इस लुक को बंजारा टच दिया है. इसके साथ उन्होंने ऑक्सीडाइज ज्वैलरी कैरी की है

Image - Instgram

एक्ट्रेस ने यहां हाथों में हैवी बैंगल्स, गले में चोकर सेट और मांग में टीका लगाया है

Image - Instgram

अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने सटल बेस, न्यूड लिपस्टिक और स्मोकी आईज रखी है

Image - Instgram

इस लुक में मलाइका वाकई कहर ढा रही हैं

Image - Instgram