Nia Sharma नियॉन-ग्रीन मोनोकिनी में ढाया कहर

Image - Instgram

Nia Sharma दिन पर दिन और बोल्‍ड होती जा रही है। 

Image - Instgram

निया शर्मा आए दिन सेक्‍सी अवतार में अपने फैंस को सरप्राइज करती रहती हैं।

Image - Instgram

एक बार फिर बीच किनारे मस्‍ती करते हुए ग्रीन मोनोकिनी में एक्‍ट्रेस ने अपना वीडियो शेयर किया है। 

Image - Instgram

निस के बीच के किनारे निया शर्मा मस्‍ती करती नजर आई । 

Image - Instgram

 जिसका वीडियो एक्‍ट्रेस ने अपने इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है।

Image - Instgram

वेनिस बीच किनारे निया ग्रीन मोनोकिनी पहनकर स्‍केटिंग बोर्ड पर निय ने जमकर मस्‍ती की।

Image - Instgram

निया ने अपना वीडियो शेयर करते हुए लिखा मेरे दिमाग में हमेशा शालाला ला चलता रहता है।

Image - Instgram

निया शर्मा के इस वीडियो को देखकर लोग उनकी फिटनेस के कायम हो गए हैं।

Image - Instgram

'जमाई राजा' फिल्‍म की एक्‍ट्रेस  एक बार फिर अमेरिका में अपनी छुट्टियों की तस्वीरों से इंटरनेट पर छाई हुई हैं।

Image - Instgram

फैंस हमेशा निया शर्मा के उ फैशन सेंस की सराहना करते हैं।

Image - Instgram

अभिनेत्री पिछले कुछ दिनों से अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए अपने प्रशंसकों को अपनी यात्रा की झलक दिखा रही हैं।

Image - Instgram

ब्लैक ड्रेस में निया ने जमकर कहर ढाया था,  एक्‍ट्रेस कोइस फोटो को उनके फैंस ने खूब पसंद किया था और प्‍यारे-प्‍यारे कमेंट भी किए थे।

Image - Instgram

अमेरिका में अपनी छुट्टियों की तस्वीरों से इंटरनेट पर छाई हुई हैं

Image - Instgram

खतरों के खिलाड़ी में नजर आ चुकी निया शर्मा  ट्रेडिशनल लुक में गजब का कहर ढाती हैं।

Image - Instgram