नोरा फतेही ने चलाया हुस्न का जादू

Image - Instgram

नोरा फतेही की हर अदा पर उनके चाहने वाले जान छिड़कते हैं

Image - Instgram

अक्सर एक्ट्रेस का स्टाइलिश और सिजलिंग लुक दुनियाभर के लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेता है

Image - Instgram

अब एक बार फिर से उन्होंने हुस्न की बिजलियां गिरा दी है

Image - Instgram

लेटेस्ट फोटोशूट में एक्ट्रेस काफी हॉट दिख रही हैं

Image - Instgram

उन्होंने इस दौरान जिपर ब्रालेट, मैचिंग की जैकेट और टाइट पैंट्स पहनी हैं

Image - Instgram

एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को बहुत खूबसूरती और ग्रेसफुली कैरी किया है

Image - Instgram

नोरा ने अपने इस लुक को न्यूड लिप्स, सटल बेस, स्मोकी आईज और ओपन हेयर स्टाइल से कंप्लीट किया है

Image - Instgram

इस लुक में एक्ट्रेस बेहद हॉट और ग्लैमरस दिख रही हैं

Image - Instgram

उन्होंने इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरी विदेशी कार की पिछली सीट पर आपकी पत्नी है

Image - Instgram

ऐसे मत दिखाइए कि आप भूल गए हैं.' हालांकि, हर किसी की नजरें तो नोरा की अदाओं पर ही टिकी रह गई हैं

Image - Instgram

नोरा ने कार के अंदर बैठकर अपने इस लुक को फ्लॉन्ट किया है, जिसमें वह बेहद हॉट दिख रही हैं

Image - Instgram

कुछ ही देर में नोरा की फोटोज पर 6 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं

Image - Instgram

वहीं, लोगों ने उनकी तारीफें करते हुए खूब कमेंट्स करने शुरू कर दिए हैं

Image - Instgram

बता दें कि नोरा इस समय विदेशों में अपने एंटरटेनमेंट टूर में व्यस्त चल रही हैं

Image - Instgram

इस दौरान उनके साथ अक्षय कुमार, मौनी रॉय, दिशा पाटनी और सोनम बाजवा भी नजर आ रहे हैं

Image - Instgram