रश्मिका मंदाना पर भी चढ़ा बोल्डनेस का खुमार

Image - Instgram

रश्मिका मंदाना इस समय अपने नए लुक की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं

Image - Instgram

बीती रात एक्ट्रेस जी सिने अवॉर्ड्स 2023 में शरीक होने के लिए ब्लैक कलर की नेट वाला छोटी सी ट्यूब ड्रेस पहनकर पहुंचीं

Image - Instgram

अब एक्ट्रेस ने अपने इस लुक की झलक इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है

Image - Instgram

इस रिवीलिंग ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद हॉट और खूबसूरत दिख रही हैं

Image - Instgram

फैंस के बीच उनका ये नया लुक तेजी से वायरल हो गया है

Image - Instgram

रश्मिका ने अपने इस लुक को सटल बेस, न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक, रोजी चीक्स और स्मोकी आईज से कंप्लीट किया है

Image - Instgram

इसके साथ उन्होंने बालों का मैसी बन बनाकर बांधा हुआ है. रश्मिका ने यहां कानों में छोटे-छोटे ईयररिंग्स पहने हुए हैं

Image - Instgram

एक्ट्रेस ने इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'एक बहुत ही खास दिन, एक पुरस्कार मिला, एक प्रदर्शन किया...

Image - Instgram

मेरी जिंदगी में सब कुछ और हर किसी के लिए मैं आभारी हूं.'

Image - Instgram

रश्मिका ने फोटोशूट के दौरान अपना इंटेंस लुक दिखाते हुए पोज दिए हैं

Image - Instgram

वहीं, जी सिने अवॉर्ड में भी जैसे ही एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर एंट्री की

Image - Instgram

हर किसी की नजरें उन्हीं पर टिकी रह गई थीं

Image - Instgram

अब जहां एक ओर फैंस रश्मिका की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं, वहीं एक्ट्रेस को ट्रोल करने वालों की भी कमी नहीं है

Image - Instgram

कुछ लोगों ने तो उनके ड्रेसिंग सेंस की तुलना उर्फी जावेद से करनी शुरू कर दी है

Image - Instgram