रुबीना दिलैक पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार

Image - Instgram

रुबीना दिलैक कुछ समय से अपने फोटोशूट्स के कारण हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं

Image - Instgram

अब कुछ देर पहले ही एक्ट्रेस ने अपना एक और ग्लैमरस अंदाज शेयर कर फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी है

Image - Instgram

लेटेस्ट लुक में रुबीना काफी अलग और हॉट दिख रही हैं

Image - Instgram

 इस फोटोशूट के लिए एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर की हाई नेक ऑफ व्हाइट ड्रेस कैरी की है

Image - Instgram

इसके साथ उन्होंने ग्रे कलर का फेदर वाला जैकेट कैरी किया है, जिस पर सीक्वेंस वर्क किया गया है

Image - Instgram

रुबीना ने इस लुक को न्यूड मेकअप से कंप्लीट किया है और बालों ओपन छोड़ा है

Image - Instgram

इसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर के हाई बूट्स कैरी किए हैं

Image - Instgram

इस लुक में एक्ट्रेस काफी हॉट और ग्लैमरस दिख रही हैं

Image - Instgram

उन्होंने अपनी अदाओं के जलवे बिखेरते हुए कैमरे के सामने एक से एक कातिलाना पोज दिए हैं

Image - Instgram

अब फैंस के बीच उनका ये नया लुक तेजी से वायरल होने लगा है

Image - Instgram

रुबीना टीवी इंडस्ट्री की उन अदाकाराओं में से एक हैं, जिन्होंने संस्कारी बहू या बेटी के रूप में घर-घर में अपनी एक खास पहचान बनाई है

Image - Instgram

रुबीना ने अपनी अदाकारी का जादू तो हर किसी पर चलाया ही है

Image - Instgram

साथ ही वह अपनी ग्लैमरस अदाओं से भी इन दिनों सोशल मीडिया पर पारा खूब हाई कर दिया हैं

Image - Instgram

ऐसे में आज एक्ट्रेस की एक झलक देखने के लिए हमेशा ही फैंस बेताब रहते हैं

Image - Instgram

गौरतलब है कि रुबीना पिछले ही दिनों डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला 10' में नजर आई थीं

Image - Instgram