शहनाज गिल पर ऐसा चढ़ा होली का रंग

Image - Instgram

होली का रंग में फिल्मी हस्तियां भी खूब रंगी हुई नजर आ रही हैं

Image - Instgram

अब सभी मशहूर सितारों की होली पार्टी की फोटोज और वीडियोज खूब वायरल होने लगी हैं

Image - Instgram

ऐसे में अब पंजाब की कैटरीना कही जाने वाली सबकी प्यारी शहनाज गिल  ने अपने होली सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज 

Image - Instgram

शहनाज यहां इतनी रंगी हुई हैं कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो गया है

Image - Instgram

इन फोटोज में शहनाज ब्लैक कलर की लूज शर्ट पहने हुए नजर आ रही हैं

Image - Instgram

 इसके साथ उन्होंने लूज पैंट्स ही कैरी की है

Image - Instgram

एक्ट्रेस ने इस दौरान फेस पर ब्लैक का मास्क भी पहना हुआ है. यहां वह पूरी तरह से कलर्स में डूबी हुई हैं

Image - Instgram

शहनाज की इन फोटोज को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने कितनी जबरदस्त होली खेली है

Image - Instgram

यहां फिर अपने अतरंगी अंदाज से और क्यूटनेस से सभी का दिल जीत रही हैं

Image - Instgram

शहनाज ने अपनी इस फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन के जरिए सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी हैं

Image - Instgram

एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'रंग भरी होली, खुशियों वाली होली, मेरी तुम्हारी सबकी होली, हैप्पी वाली होली!!'

Image - Instgram

इसके साथ उन्होंने स्माई और रेड हार्ट वाले इमोजी भी बनाई हैं

Image - Instgram

वहीं, फैंस ने उन पर खूब प्यार लुटाते हुए होली की बधाई दी है

Image - Instgram

गौरतलब है कि शहनाज गिल इन दिनों अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं

Image - Instgram