उर्फी जावेद ने पहनी स्विम सूट जैसी ड्रेस

Image - Instgram

उर्फी जावेद हाल ही में Lakme Fashion Week में शिरकत की

Image - Instgram

फिर एक बार सोशल मीडिया पर उर्फी की ही चर्चा है

Image - Instgram

तमाम यूजर्स उन पर निशाना साध रहे हैं उनका मजाक उड़ा रहे हैं पर उर्फी जावेद को इससे को फर्क नहीं पड़ता

Image - Instgram

ऐसे में उनकी इस चमगादड़ जैसी आउटफिट को देख आप भी माथा फोड़ लेंगे

Image - Instgram

उर्फी जावेद ने हल्के ब्लू और काले रंग के कॉम्बिनेशन का एक स्विमसूट पहना था जिसके ऊपर एक ओपन श्रग था

Image - Instgram

ऐसे में उर्फी जावेद की इस ड्रेस को देख यूजर्स ने पूछा किया क्या उर्फी ने डायपर पहना है

Image - Instgram

वहीं दूसरे ने लिखा कि उर्फी जावेद तो चुड़ैल लग रही हैं

Image - Instgram

वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि कि ये बैटमैनका देसी अवतार बनकर धरती पर उतरी हैं

Image - Instgram

उर्फी जावेद ने ब्लू कलर के नेट ग्लव्स ड्रेस के साथ पेयर किए थे

Image - Instgram

इन ग्लव्स के साथ रिंग्स भी पहनीं और कानों में ग्रीन एमराल्ड और गोल्ड डिटेलिंग इयररिंग्स पहने

Image - Instgram

 कुछ यूजर्स ने उर्फी जावेद के कपड़ों को लेकर कहा कि फिर एक बार कपड़ों की बर्बादी हो गई 

Image - Instgram

उर्फी जावेद फैशन वीक में किस फैशन डिजाइनर की शो स्टॉपर बनेंगी या नहीं इस पर कोई भी डिटेल सामने नहीं आई है

Image - Instgram

वैसे इससे पहले भी जब कभी उर्फी किसी फैशन डिजाइनर के लिए वॉक करने उतरी हैं

Image - Instgram

उनके फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थके हैं. वो सबसे हटकर बेहद मासूम और ग्लैमरस लगती हैं

Image - Instgram