आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल' का उर्फी जावेद ने किया ऐसा प्रमोशन

Image - Instgram

टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 1' का हिस्सा बनने के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं

Image - Instgram

उन्होंने बेशक अपनी एक्टिंग का जादू ज्यादा न चलाया हो

Image - Instgram

लेकिन अपने अतरंगी लिबास की वजह से एक्ट्रेस खूब चर्चा में रहीं

Image - Instgram

हर दिन उर्फी अपने ड्रेसिंग सेंस के कारण सबका ध्यान खींच लेती हैं

Image - Instgram

अब फिर से एक्ट्रेस का एक नया अंदाज देखने को मिला है

Image - Instgram

उर्फी ने अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है

Image - Instgram

इस बार उन्हें टेलीफोन और इसकी वायर से बनी ड्रेस पहने हुए देखा जा रहा है

Image - Instgram

वैसे, उर्फी ने यह लुक एक खास मकसद से बनाया है

Image - Instgram

दरअसल, अपने इस लुक के जरिए उर्फी ने आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' का प्रमोशन किया है

Image - Instgram

उर्फी के इस वीडियो के बैकग्राउंड में 'मेरे दिल का टेलीफोन' सुनाई दे रहा है

Image - Instgram

इस वीडियो में एक्ट्रेस आयुष्मान की फिल्म पर ही बात करती हुई नजर आ रही हैं

Image - Instgram

वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी ने टेलीफोन के रिसीवर से ब्रालेट टॉप बनाया है

Image - Instgram

टेलीफोन की वायर से उन्होंने शॉर्ट स्कर्ट और ईयररिंग्स बनाए हैं

Image - Instgram

गौरतलब है कि आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल' 2019 में सुपरहिट साबित हुई थी

Image - Instgram

 अब मेकर्स इसी फिल्म का सीक्वल पेश करने जा रहे हैं

Image - Instgram