उर्फी जावेद ने अब पहने ऐसे कपड़े

Image - Instgram

उर्फी जावेद हमेशा अपने फैशन से इम्प्रेस करती हैं। 

Image - Instgram

उनका स्टाइल सेंस है ही इतना अलग की सभी का ध्यान उनके कपड़ों पर चला जाता है। 

Image - Instgram

भले ही उर्फी को ट्रोल भी खूब किया जाता है लेकिन है लेकिन धीरे-धीरे करके उन्होंने अपनी पहचान बना ली है। 

Image - Instgram

अब तो वह बड़े फैशन डिजाइनर के लिए भी फोटोशूट कराती हैं। 

Image - Instgram

शुक्रवार को उर्फी मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचीं जहां पपराजी ने उन्हें अपने कैमरों में कैद कर लिया। उर्फी के साथ उनके मैनेजर भी थे।

Image - Instgram

एयरपोर्ट लुक के लिए उर्फी ने रिप्ड व्हाइट टॉप और रिप्ड ब्लू डेनिम स्कर्ट पहना है।

Image - Instgram

टॉप के साथ उन्होंने व्हाइट ब्रालेट मैच किया। 

Image - Instgram

मरून कलर के लेदर के बेल्ट से उर्फी ने लुक कम्पलीट किया।

Image - Instgram

 उन्होंने लंबी चोटी बना रखी थी और गोल्डेन कलर के ब्रेसलेट हाथों में कैरी किया। 

Image - Instgram

उर्फी पपराजी से बात करते हुए कहती हैं कि उनका स्टाफ पासपोर्ट भूल गया है। 

Image - Instgram

इसके बाद उन्होंने कई फैन्स के साथ सेल्फी क्लिक कराईं। 

Image - Instgram

उर्फी कहती हैं, अब लोग कहेंगे बस ये पिक्चर खिंचाने एयरपोर्ट आती है।

Image - Instgram

जब एक पपराजी ने कहा कि वह उन्हें मिस करेंगे तो उर्फी कहती हैं एक दिन के लिए ही जा रही हैं। 

Image - Instgram

उर्फी के वीडियो पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। 

Image - Instgram